बोकारो, मई 22 -- सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो युनिट का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शंभु कुमार के नेतृत्व में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ए के शरण व शिप्रा निवेदिता हेम्ब्रम के साथ वार्ता की। जिसमें बीएसएल के एससी-एसटी कर्मचारियों से संबधित मुद्दों पर वार्ता किया। फेडरेशन के तरफ से ए के शरण को बीएसएल में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) का कार्यभार संभालने पर बधाई दी गई। ए के शरण ने फेडरेशन से कहा बीएसएल प्रबंधन फेडरेशन से यह अपेक्षा करती है कि उत्पादन में फेडरेशन के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। जिसपर शम्भु कुमार ने कहा अगर कर्मचारियों की समस्याओ पर गंभीर रहती है और समाधान निकलती है तो सहयोग अवश्य मिलेगा। साथ ही कहा नगर में बीएसएल का बहुत विद्यालय बंद पड़ा हुआ है। जिसका उपयोग बीएसएल प्रबंधन न तो अभी कर रही है और न ही भविष्य में उ...