घाटशिला, फरवरी 29 -- चाकुलिया, संवाददाता।चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत के बामनडीह गांव के कर्मकार टोला में स्थापित सोलर आधारित जलापूर्ति योजना पिछले एक साल से खराब है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद योजना की मरम्मत नहीं हुई है। इसके कारण यहां के लगभग 25 परिवार पेयजल के लिए परेशानियां उठा रहे हैं। यहां के ग्रामीण वर्षों पुराने एक कुआं से पेयजल प्राप्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार की मरम्मत के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी से कई बार गुहार लगाई गई। परंतु कोई पहल नहीं की गई। योजना की मरम्मत नहीं हुई तो गर्मी के दिनों में यहां के ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ सकता है। ग्राम प्रधान रामचंद्र हांसदा ने बताया कि जलापूर्ति योजना खराब होने से इस टोला के ग्रामीण परेशान हैं। परंतु पेयजल एवं स्वच्छता विभ...