मिर्जापुर, फरवरी 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के सिटी क्लब में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ के लिए रविवार को सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। अनन्त विभूषित स्वामी नारायणानन्दतीर्थ व पुरोहितों के वैदिकमंत्रोच्चार के बीच कथा स्थल पर कलश स्थापना की गई। वहीं शाम को तीन बजे से भागवत कथा शुरु हुई। स्वामी नारायणानन्दतीर्थ ने कहा कि कर्म, भक्ति एवं ज्ञान का अद्भुत संगम भागवत कथा है। उन्होंने शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और हरि की अमर कथा का वर्णन करते हुए बताया कि "नारद के कहने पर पार्वती ने भगवान शिव से पूछा कि उनके गले में जो मुंडमाला है वह किसकी है। तब भोलेनाथ ने बताया वह मुंड किसी और के नहीं बल्कि स्वयं पार्वती के हैं। हर जन्म में पार्वती विभिन्न रूपों में शिव की पत्नी के रूप में जब भी देह त्याग करती शंकर उनके मुंड को अपने गले में धारण कर ल...