बरेली, मई 7 -- सेंथल। कर्बला समेत पवित्र रोजे की ज्यारत के लिए जायरीनों का जत्था ईरान, इराक रवाना हो गया। पुष्प वर्षा कर लब्बैक या हुसैन के नारों के साथ रवाना किया। ईरान और ईराक में स्थित पवित्र रोजा और कर्बला की ज्यारत के लिए मंगलवार को कस्बे से 18 सदस्यीय जायरीनों का जत्था रवाना हुआ। जत्थे के रवाना होने से पहले दरगाह मौला अली में मजलिस हुई। इमामबाड़ा कलां से लब्बैक या हुसैन के नारों के साथ जत्था रवाना हुआ। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कस्बे के मुख्य मार्ग पर शहाबुल जैदी उर्फ शब्बू की ओर से लोगों को शर्बत वितरित किए गए। ज्यारत को जाने वाले जायरीनों में असद जैदी, अली अब्बास, शुजाअत हुसैन यासीन बानो, सरदार हुसैन, भूरा, फिरदौस बानो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...