कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। अंजुमन मुबिलगुल ईमान ने मकतबे इमामिया जूही के मैदान में यौम ए जैनब मनाया। यहां मौलाना जमीर हैदर ने शिक्षा पर जोर दिया, जबकि मौलाना हिलाल रिज़वी ने कर्बला वालों के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी। मौलाना मेहेंदी हसन वायज ने देश की एकता व अखंडता पर बयान दिया और देश के नौजवानों को भाईचारा व संविधान पर चलने के लिए आग्रह किया। शोयरा व उलमा ने शिरकत की और अपने बयान पेश किए। इस अवसर पर गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं और होनहार छात्र व छात्राओं को नगद पुरस्कार दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...