कोडरमा, दिसम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कटहाडीह पंचायत के खेसकरी कर्बला रोड से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समाधान आपसी सहमति से कर लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कर्बला तक आने-जाने की सुविधा को देखते हुए लगभग 500 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा रास्ता बनाया जाएगा। सभी रैयतों ने सहयोग की भावना का परिचय देते हुए मार्ग के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों को विशेषकर धार्मिक अवसरों पर कर्बला तक पहुंचने में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई और सभी पक्षों ने आपसी समझ-बूझ के साथ विवाद को समाप्त करने पर सहमति प्रकट की। इस अवसर पर जयनगर पूर्वी पंचायत की मुखिया कौशर खान, वसी अहमद खान, अरमान खान, फैजुल्लाह खान, समीम खान, शाहन...