लोहरदगा, जून 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र अंतर्गत समाहरणालय के पीछे स्थित कर्बला में पहली मोहर्रम से ही लोगों का आना-जाना और दुआ फातिहा शुरू हो गया है। यहां पर सप्तमी को लगने वाली मेले को लेकर तैयारियां पूरी तरह से जोर-शोर से किया जा रहा है। कमेटी के ओहदेदारों और मेम्बरान तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस बीच कमेटी के ओहदेदार मोजम्मिल अंसारी, सेराज अंसारी और मोजावर हारून रशीद अंसारी ने बताया कि यहां पर जो भी आते हैं। उनकी तमाम मुरादें पूरी होती है। इन ओहदेदारों ने बताया कि समाहरणालय स्थित कर्बला में मोहर्रम की पहली तारीख से दुआ फातिहा शुरू हो गई है। दसवीं तक यह सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही सतमी को यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रशासन का भरपूर सहयोग रहता है। वहीं दूसरी ओर अंजुमन इस्लामिया सेरेंग...