कोडरमा, जुलाई 7 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो समेत नावाडीह, दरदाही, महुंगाय, मुरकमनाय, खेशमी, देवीपुर, नादकरी, महुवाटांड़, तेलियामारन, कर्बला नगर, भोजपुर, शाहगंज, कारी खो-खो, बेला, कुंवर डीह, मंझला नगर, पुरनानगर, नरियाही सहित प्रखंड के दर्जनों गांवों में रविवार को शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ। मुहर्रम की दसवीं तारीख को विभिन्न मुहर्रम कमेटियों द्वारा अपने-अपने अखाड़ों से ताजिया जुलूस निकाले गए। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ताजिया मिलन की रस्म अदा की। मरकच्चो में निकाले गए जुलूस की सदारत तोकीर अहमद ने की। इस दौरान युवाओं ने लाठी, डंडों और पारंपरिक हथियारों के साथ हैरतअंगेज करबत और खेलों का प्रदर्शन किया। शाम के समय कर्बला में फातिहा ख्वानी की रस्म...