अमरोहा, दिसम्बर 31 -- हसनपुर,संवाददाता। आला अफसरों के निर्देश पर राजस्व टीम ने मंगलवार को कर्बला तालाब की भूमि की पैमाइश की। टीम को नजदीकी प्लॉट स्वामियों का विरोध भी झेलना पड़ा। मौके पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। जानकारी के मुताबिक तालाब की भूमि से होकर रास्ता निकाले जाने की शिकायत पर डीएम निधि गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए थे। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने भूमि की पैमाइश के लिए राजस्व टीम का गठन किया था। टीम मंगलवार दोपहर जेसीबी लेकर नगर के गजरौला मार्ग के पास कर्बला तालाब की भूमि की पैमाइश करने पहुंची। नाप-जोख के संग भूमि चिन्हित करते हुए निशान लगाए। भूमि की पैमाइश की सूचना मिलते ही नजदीकी प्लॉट स्वामियों में हड़कंप मच गया और वह भी मौके पर जमा होने लगे। प्लॉट स्वामी फुरकान उर्फ बोबा ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के...