अयोध्या, अगस्त 25 -- अयोध्या, संवाददाता। देश की मशहूर अंजुमने आबिदिया अयोध्या के तत्वावधान में सफर माह की 29वीं तारीख रविवार को कर्बला के 72 शहीदो की याद में ताबूत जुलूस बरामद किया गया। 72 शहीदों के अलग-अलग प्रतीकात्मक ताबूतों की जियारत करने के लिए इमामबाड़ा जवाहर अली खां में बड़ी संख्या में जायरीन उमड़े थे। ताबूतों की जियारत कराये जाने से पहले शायरों ने अपने कलाम पेश किये। मौलाना सैय्यद नजर मोहम्मद जैनबी ने मजलिस को खिताब किया। इसके बाद जामा मस्जिद इमामबाड़ा से ताबूतों की शबीहें बरामद कर जियारत कराई गई जिसे देख लोगों की आंखे अश्कबार हो गईं। अंजुमने आबिदिया के सदर सै.मो.ताहा और सचिव कुमैल हैदर आब्दी ने बताया कि ताबूतों की जियारत का संचालन रवीश जौनपुरी ने करते हुए एक-एक शहीद के बारे में विस्तार से बयान किया। इसके बाद नौहा मातम हुआ। देर शाम...