फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। या मौला या गाजी, अब्बास हमारा है अलमदार हमारा है। अलम जुलूस में मातम करते अजादार कुछ इन्हीं नोहों को दोहराते हाथों में अलम बुलंद करते आगे बढ़े। अलम जुलूस में जोरदार मातम किया गया और सबील लगाकर लोगों को शरबत पिलाया गया। शहर में दो स्थानों से अलग उठाए गए। ठंडी सड़क स्थित बारगाहे जैनविया से अकरम अली की सरपरस्ती में अलम जुलूस निकाला गया। अलम जुलूस को देखने को लोगों की भीड़ अलम वाले रास्तों पर लगी रही। अलम वाले रास्तों पर शर्बत की सबील भी लगाई गई। गर्मी में अलम जुलूस निकाल मातम करते अजादारो के हलक तर कराए जाते रहे। ठंडी सड़क, मोहल्ला घेर शामू खां, इंडस्ट्रियल एरिया होता हुआ अलम जुलूस ठंडी सड़क पहुंचा जुलूस में शामिल अजादार मातम करते हुए पुनः बारगाहे जैनविया पहुंचे। अलम जुलूस में महिला अजादार...