लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कर्बला के शहीदों की याद में शुक्रवार को अजादारों ने आग पर चलकर मातम किया। कर्बला मलका जहां ऐशबाग में शुक्रवार को आग पर मातम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मजलिस को मौलाना यासूब अब्बास ने खिताब किया। मजलिस के बाद अजादार दहकती आग पर या हुसैन, या हुसैन कहते हुए गुजर गये। इसके साथ ही अजादारों ने जंजीर का भी मातम किया और अलम की जियारत कराई गयी। कार्यक्रम का आयोजन पंजेतनी कमेटी ने किया था। इसके साथ ही इमामबाड़ा कसरे हुसैनी बिल्लौचपुरा में एक मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना मोहम्मद मियां आब्दी ने खिताब किया। मौलाना ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) और उनके वफादार साथियों की शहादत को जमाना गुजर गया लेकिन हर साल जब मोहर्रम का आगाज होता है तो हर मजहब-ओ-मिल्लत के लोग हजरत इमाम हुसैन का गम मनाते हैं। मौलाना ...