आरा, जुलाई 2 -- आरा, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम की छठी तारीख पर बुधवार को कर्बला के शहीदों के नाम पर मातमी जुलूस बीबी का डोला के नाम से आरा शहर के महादेवा महाजन टोली नंबर एक स्थित डिप्टी शेर अली के इमामबाड़ा से निकाला गया। जुलूस महादेवा रोड, धर्मन चौक, गोपाली चौक, शीश महल चौक, बिचली रोड होते हुए वापस धर्मन चौक, महादेवा रोड स्थित डिप्ली शेर अली के इमामबाड़ा में पहुंच समाप्त हुआ। मालूम हो कि यह जुलूस निकलने की परंपरा लगभग 200 वर्ष पुरानी है। इसमें कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद करके नौहा पढ़ा जाता है और मातम किया जाता है। शिया समाज के लोग विशेषकर काला वस्त्र पहनकर इस शोकपूर्ण घटना की याद में मातम, नौहा करते हुए शोक मनाते है। जुलूस में अन्य समुदाय के लोग भी शामिल होते है। जुलूस में सैयद काज़िम हुसैन, प्रोफेसर सैयद एज...