बस्ती, अगस्त 15 -- बस्ती। सुबह से स्वतंत्रता दिवस की रही धूम के साथ दोपहर बाद चेहलुम का मातमी जुलूस शहर में निकाला गया। कर्बला में नवासे रसूल इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के चालीसवे दिन आखीदतमंद चेहलुम मनाते हैं। शुक्रवार को इमामबाड़ा शाबान मंज़िल गांधी नगर से मुख्य जुलूस निकाला गया। इससे पहले इमामबाड़े में मजलिस हुई, जिसे मौलाना मोहम्मद हैदर खान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा की इमाम हुसैन का गम मनाना पैग़म्बर की सुन्नत है। इमामबाड़े से निकल कर जुलूस मुख्य मार्ग से होता हुआ इमामबाड़ा लाडली मंज़िल पहुंचा। यहां भी मजलिस आयोजित हुई। यहां से निकल कर जुलूस ज़िला अस्पताल स्थित करबला में पहुंच कर समाप्त हुआ। सुहेल, अयान, साबिर, रमीज़, फरजान आदि ने नौहा ख्वानी किया। युवाओं ने जंजीरी मातम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...