मुरादाबाद, जून 29 -- नगर के मोहल्ला नूरूल्ला में सरकारी अस्पताल के पीछे सिद्दीके अक़बर मस्जिद में पैगाम- ए- हक़ फाउंडेशन की ओर से दस रोज़ा यादे हुसैन कान्फ्रेंस का रविवार आयोजन किया गया। उलेमा- ए- अहले सुन्नत ने कर्बला के शहीदों की शहादत पर रोशनी डाली। उलेमाओं ने कॉन्फ्रेंस को खिताब करते हुए मुसलमानों से शरीयत- ए- मुस्तफा पर चलने को कहा और कहा हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके साथियों ने हक पर अपने पूरे खानदान की शहादत दे दी। मगर अपने नाना के दीन का सौदा नहीं किया। कान्फ्रेंस में उलेमाओं ने नबी के चार खलीफा हज़रत अबू बक्र, हज़रत उमर, हज़रत उसमान गनी, हज़रत मौला अली की शान और अजमत बयान की । उलेमाओं ने मुल्क और कौम के लिए दुआ कराई । कार्यक्रम के बाद ठंडा सबील भी पिलाया गया और तबर्रूक भी तक्सीम किया गया। इस अवसर पर मुफ्ती मुहम्मद बिलाल रज...