शामली, जुलाई 6 -- मेरठ करनाल हाइवे स्थित बिडौली कट पर नौ मोहर्रम के अवसर पर अंजुमन ए सज्जादिया कमेटी की और से सबील ए हुसैन का आयोजन किया गया, जिसमें राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया गया। शनिवार को मेरठ करनाल हाईवे स्थित एक ढाबे पर शिया समुदाय के पूर्व प्रधान ग्राम बीडीसी सदस्य फजल अली उर्फ अच्छू मिया के नेतृत्व में सबील ए हुसैन का आयोजन किया गया। सबील ए हुसैन में कर्बला के बहत्तर शहीदो को याद कर राहगीरों को शर्बत पानी वितरित किया गया। इसी दौरान नौ मोहर्रम के अवसर कर्बला में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद कर पीतम सिंह, पूर्व प्रधान फजल अली, दानियाल जैदी, हमजा जैदी ने पौधरोपण किया। इसके बाद इमाम बारगाह से रात्रि दस बजे एक मातमी जलूस नवासे रसूल हजरत इमाम हुसैन के फरजंद हजरत अली असगर की शह...