बिजनौर, अगस्त 17 -- शनिवार को कस्बा कोतवाली देहात में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान कर्बला के शहीदों की याद में मातम किया गया। चेहल्लुम का जुलूस बड़े इमामबाड़े से शुरू होकर निर्धारित मार्ग से निकलता हुआ कर्बला पर समाप्त हुआ। जुलूस में सैकड़ों लोगों ने मातम किया। इस दौरान आयोजित मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना गाजी ने कहा कि उन्होंने केवल एक यजीद के विरुद्ध युद्ध नहीं लड़ा। उन्होंने हर समय के यजीद के विरुद्ध संदेश दिया है। उन्होंने गलत के सामने कभी नहीं झुकने का संदेश दिया। जुलूस हैदर कमर अब्बास के तत्वावधान में निकाला गया। संचालन आजम जैदी ने किया। जुलूस में अंजुमन हैदरी, शारिक हुसैन, आसिफ ज़ैदी, जीशान हैदर, अनवार हैदर, जहीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...