सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- डुमरियागंज। कर्बला के मैदान में मोहर्रम की दसवीं को शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके साथियों का चेहल्लुम शुक्रवार को मनाया जाएगा। क्षेत्र के शिया गांव हल्लौर, भटंगवा तिलगडिया हटवा, नौवां गांव आदि में गुरुवार शाम नौवी को ताजिया चौक पर रखने के साथ दसवीं को नौहा मजलिस मातम का दौर दिन भर चलेगा। इस दौरान अकीदतमंद फातिहा दिलाकर इमाम हुसैन व साथियों को श्रद्धांजलि देंगे। वक्फ बोर्ड के मोतव्वली नौशाद हैदर रिजवी ने बताया कि नौवीं के मौके पर रखे जाने वाली ताजिया को कर्बला पर ले जाकर दफन व मातमी दस्ता पहुंचकर मजलिस के बाद नौहा मातम कर कार्यक्रम समाप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...