गढ़वा, जुलाई 7 -- भंडरिया, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में हजरत इमाम हसन व इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुसलमानों का महत्वपूर्ण पर्व मुहर्रम कर्बला के मैदान में पहलाम के साथ संपन्न हो गया। मौके पर गांव-गांव से अखाड़ा, ताजिया, सिपड़ के साथ जुलूस निकाली गई। जुलूस में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। जुलूस में मर्सिया और मातम करते हुए या अली या हुसैन का नारा लगाते हुए कंजिया मिलन स्थल में पहुंचे। कंजिया मिलन स्थल में करचाली, मदगड़ी, चिरैयाटांड़, बघवार, भंडरिया, बंजारी सहित अन्य गांव से ताजिया अखाड़ा व सिपड़ का मिलान किया गया। उस दौरान कंजिया मिलन स्थल पर लाठी, डंडा, तलवार, भाला एवं गड़ासा से करतब दिखाए गए। मौके पर करचाली जामा मस्जिद में कुरआन खानी और मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। मिलाद के बाद लंगर बांटी गई। शाम को अपने-अ...