हाजीपुर, जुलाई 9 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ स्थित कर्बला के प्रवेश द्वार पर भाड़ी भड़कम डीजे, लाईसेन्स नियमों का उल्लघन, हुड़दंग, मारपीट, झगड़ा एवं रोड़ेबाजी करने के मामले में 60 नामजद एवं कई अज्ञात के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में बताया गया कि तीन अखाड़ा के बीच मारपीट एवं ईंट पत्थर चलाया गया। इस मामले में तीन अखाड़ा के लाइसेंस धारी सहित 60 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मो. मुशरफ पिता मो.फरीद, मो.जमशेद पिता मो.जीमल, ताज पिता मो.सलीम, मो.जमाल पिता मो. शकुर, मो. सलाउद्दीन पिता मो.जमाल, मो.तोफीक पिता मो. शरीफ, मो. शाबीर पिता मो.खलील, मो. अमन पिता मो. जमाल, मो. इस्लाम पिता मो. मौशीम, मो. खुरर्शीद पिता स्व. मो. खलील, मो. शाबीर पिता स्व. मो. कलाम, मो. तोहीद पिता मो. शर...