सासाराम, जुलाई 4 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र में कर्बला में इमाम हसन हुसैन सहित 72 बलिदानियों की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर शुक्रवार को आठवीं तिथि मनाई गई। शुक्रवार की देर रात बड़की चौकी व पैकवाहा बनाने का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। मुहर्रम में हिंदू समुदाय के लोग भी भाग लेकर शांति और सौहार्द के साथ पर्व संपन्न कराने में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...