भभुआ, जुलाई 3 -- एक संग गश्त करने निकली शहर के नवाबी मुहल्ला की सदर और दक्षिण मुहल्ला की ताजिया, पुराना चौक पर सजा अखाड़ा खलिफाओं के नेतृत्व में सीवों चौक पर युवाओं ने दिखाए करतब ढाल-तलवार, गतकाफाड़ी, बनेठी, लाठी से किया खेल का प्रदर्शन (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुहर्रम की सात तारीख गुरुवार को कर्बला के शहीदों की याद में ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। दक्षिण मुहल्ला की ताजिया नवाबी मुहल्ला में लाई गई, जहां से सदर की ताजिया के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। खलिफाओं की देखरेख में सीवों चौक पर युवाओं ने सड़कों पर अखाड़ा सजाया, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। जुलूस रात में नौ बजे के बाद निकाला गया। रात में 12 बजे के बाद ताजिया इमाम चौक पर लौटाकर बैठा दी गईं। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम दिखा। शहर के नवाब...