लातेहार, जुलाई 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। मदरसा अलजाम ए तुल अजीजिया पोखरीकला में बीती शाम स्थानीय कर्बला कमेटी की बैठक हाजी मुमताज अली की सरपरस्ती में हुई। इसमें सर्वसम्मति से कमेटी के ऐनूल होदा सदर, अतिकुर्हमान सेक्रेटरी और आबिद अंसारी खजांची समेत कई कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।वहीं नवगठित कमेटी ने आम सहमति से आगामी मुहर्रम में डीजे- स्पीकर का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया। साथ ही निर्णय की अनदेखी करने पर दोषियों के खिलाफ दंडित करने का प्रस्ताव कमेटी द्वारा पारित किया गया। बैठक में जेनरल खलीफा अर्शदुल कादरी,जमाले तायबा के रिजवानुल हक, सैय्यदना के सलाम अंसारी,एनामुल हक,अब्दुल मन्नान,अताउल अंसारी ,मंसूर आलम, समीउल्लाह अंसारी, सुल्तान अहमद, समशूल अंसारी, हेसामूल अंसारी ,सैनूल अंसारी समेत सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस...