समस्तीपुर, अक्टूबर 24 -- समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज भी करेंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को हो रहे मतदान के लिए जिले की यह पहला चुनावी सभा है। इससे पूर्व सरायरंजन में विजय चौधरी के नामांकन में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे। लेकिन प्रधानमंत्री की सभा की यह शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मैदान में तीन हैंगर पंडाल और मंच तैयार किया गया है। सभा को सफल बनाने में भाजपा के सभी प्रमुख न...