समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- समस्तीपुर। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वाहन पर जिलेभर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने रविवार को शहर के बस स्टैंड में धरना-प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव रोहित कुमार गुप्ता ने कहा कि हमलोग बिहार सरकार में विगत 15 सालों से अपनी सेवा बतौर संविदा कर्मी दे रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों की लगातार उपेक्षा करती जा रही है। हाल ही में ही कई विभागों के कर्मियों का वेतन सरकार ने बढ़ाया है, लेकिन दो बार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होने के बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया है, यह बहुत ही हास्यास्पद है। आज एक दिवसीय धरना के माध्यम से हमलोग सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं, कि जल्द ही हमारी मांगों पर सरकार विचार कर राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए लेवल चार का वे...