बक्सर, मई 26 -- बक्सर। जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति न्यास की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष पृजमोहन प्रसाद व संचालन रामएकबाल ने किया। स्मृति न्यास के अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद ने जिला मुख्यालय में कर्पूरी ठाकुर की आदमकद पतिमा लगाने के लिए अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। स्मृति न्यास की ओर ठे पेयजल, पौधरोपण किया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी-कलम वितरित किया गया। बैठक में दीनानाथ ठाकुर, त्रिलोकी नाथ ठाकुर, विनय, अंकूर व कमलेश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...