पूर्णिया, मई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव के नेतृत्व में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोड्डा के पूर्व मंत्री सह सांसद जनाब फुरकान अंसारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण और एससी-एसटी सब-प्लान लागू होना जरूरी है क्योंकि निजी शिक्षण संस्थानों में इन समुदायों की हिस्सेदारी नगण्य है। अनुच्छेद 15 (5)को तत्काल लागू कर दलित आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण सुनिश्चित करेंगे। एससी-एसटी सब-प्लान को कानूनी रूप देंगे ताकि बजट सीधे दलित आदिवासी योजनाओं में खर्चा हो। वहीं बिजेन्द्र यादव ने कहा कि 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटनी चाहिए ताकि महादलित अति पिछड़ा दलित पिछड़ा आदिवासी समुदायो...