सीवान, जुलाई 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग में छात्रों के नामांकन के लिए जिला पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग में नामांकन लिया जाना है। नामांकन के लिए प्रोत्साहित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर डीईओ रजनीश कुमार झा ने सीवान सदर समेत सभी प्रखंडों के बीईओ को अपने-अपने प्रखंड में उच्च माध्यमिक स्कूलों के सभी एचएम व प्रभारी एचएम के साथ सोमवार को बैठक की। बैठक में डीईओ ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास पचरुखी में अति पिछड़ा वर्ग में रिक्तियों की संख्या 100 है, वहीं आवासन क्षमता भी 100 है। छात्रावास में आवासन क्षमता व रिक्त स्थानों के विरुद्ध नामांकन के लिए आवेदन पत्र सूचना की प्रकाशन तिथि से 15 कार्य दिवस तक जिला पिछड़ा व अति प...