पटना, अक्टूबर 4 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय को युवाओं के लिए सशक्त भविष्य की गारंटी बताया है। कहा कि कौशल विश्वविद्यालय की परिकल्पना यह स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि एनडीए सरकार युवाओं के सशक्तीकरण, कौशल विकास और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के प्रति पूरी तरह समर्पित है। यह देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से उच्च कौशल संपन्न कार्यबल तैयार करेगा। इसी तरह नवीनीकृत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना विकसित बिहार और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...