चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- चक्रधरपुर। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर चक्रधरपुर के समाजवादी विचारक सूरज प्रसाद सोनकर ने कहाकि कर्पूरी ठाकुर को उचित सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवन भर गरीब, दलित, मजदूर, अत्यंत पिछलों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकूर के ईमानदारी का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी फटे हुये कुर्ता में घूमते थे। लोगों ने चंदा कर उनके लिए कुर्ता बनवाया था। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवन भर दबे कुचले को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहें। उन्हें मरनोपरांत भारत रत्न मिलने से उनके अनुयायियों में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...