नई दिल्ली, जून 13 -- बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के बड़े लीडर राहुल गांधी पर बड़ा हमला किय है। दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास की कथित बदहाली पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के आरोप को तथ्यहीन और दुराग्रहपूर्ण करार दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि वे समाज को गुमराह कर रहे हैं और असंतोष फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। इधर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी को थेथर करार दिया है। सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को जारी बयान में आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को जेल भेजने वाला गांधी परिवार उनके सम्मान में बने छात्रावास पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस ने कभी पिछड़ों-दलितों का सम्मान नहीं किया और हमेशा आरक्षण का विरोध किया। इधर बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है कि दादी ने ...