मऊ, फरवरी 18 -- मऊ, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बुनकर कॉलोनी में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया। कांग्रेसजनों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कृत्यों को नमन किया। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री राणा खातून ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीब तबके, शोषितों की लड़ाई लड़ी। अपने कार्यकाल में उन्हें अधिकार दिलाने का काम किया। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि उनकी ईमानदारी का व्याख्या इस बात से की जा सकती है कि मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी उनके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं थे। एक बार जब उनको विदेश जाने को हुआ तो उनके पास कोट नहीं था तो अ...