कन्नौज, जनवरी 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सविता समाज से जुड़े लोगों ने भारत रत्न जननायक पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाने की योजना तैयार की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से समाज के लोगों ने जनसंपर्क के साथ कार्यक्रम के पत्रक बांटना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए सविता समाज के डॉ.राकेशचंद्र व अन्नू भाई बाबाजी ने बताया कि 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से नगर के मोहल्ला ऊंचा बिरतिया स्थित पानी की टंकी के पास बाल भारती पब्लिक स्कूल में भारत रत्न जननायक कंर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांट दी गई है। साथ ही क्षेत्र में समाज के लोगों से जनसंपर्क के साथ ...