लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पसमांदा मुस्लिम समाज की ओर से लालबाग स्थित कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। जिसमें वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के योगदान को रेखांकित किया। अनीस मंसूरी ने कहा कि भारत कि स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री थे। लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता है। 24 जनवरी 2024 को भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरान्त भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित करने की घोषणा की। दिवंगत कर्पूरी ठाकुर अपने सादगीपूर्ण जीवन के कारण जननायक के नाम से मशहूर थे। अपने जीवन में उन्होंने एक चुनाव के अलावा सारे चुनावों में ...