बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- कर्पूरी जी को भारत रत्न दिलाने व जननायक की उपाधि बचाने में सीएम की भूमिका अहम : श्याम रजक हमारे नेता की नीतियों से सहमत तो आरसीपी सिंह का पार्टी में स्वागत निशांत हैं शिक्षित युवा, राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत जदयू के कर्पूरी जयंती समारोह में पहुंचे दो पूर्व मंत्री फोटो 24 शेखपुरा 01 - शहर के टाउन हॉल में जदयू के कर्पूरी जयंती समारोह में शामिल पार्टी के नेता व कार्यकर्ता। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने और जननायक की उपाधि को बचाये रखने में सीएम नीतीश कुमार की भूमिका अहम है। ये बातें पूर्व मंत्री व जदयू के प्रदेश महासचिव श्याम रजक ने शहर के टाउन हॉल में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी दलों ने जननायक की उपाधि छीनने के लिए राहुल गांध...