आदित्यपुर, जून 13 -- ग़म्हरिया।कर्पूरी जनकल्याण समिति की ओर से जगन्नाथपुर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज का उत्थान एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राम बृक्ष ठाकुर ने किया। बैठक में बताया गया कि नाई समाज के पूर्वजों ने 3 कट्ठा भूमि समाज के नाम वर्षों पहले रजिस्ट्री करवाई थी। यह भूमि काफी समय से अनुपयोगी एवं वीरान स्थिति में है। सचिव सुदामा ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि अब इस भूमि पर समाज हित में एक भवन निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा, जिससे समाज के कार्यक्रम, बैठकों एवं अन्य जनकल्याण कार्यों को सुदृढ़ रूप दिया जा सके। बैठक में समिति के सभी सदस्यों से समाज के कार्यों में सक्रिय रहने की अपील की गई, साथ ही संस्था से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान भी किया गय...