पटना, अगस्त 25 -- जदयू के विधान पार्षद एवं मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि लालू परिवार लगातार जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को अपमानित और कमजोर करने की साजिश कर रहा है। कांग्रेस और राजद जननायक की उपाधि का खुला मजाक बना रहे हैं। कांग्रेस ने राहुल गांधी को जननायक घोषित कर दिया और अब सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को जननायक कहकर प्रस्तुत कर दिया। यह जननायक कर्पूरी ठाकुर के सम्मान और उनकी पवित्र विरासत पर सीधा हमला है। मुख्य प्रवक्ता ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से पूछा है कि क्या भ्रष्टाचार और घोटाले में डूबा हुआ परिवार भी जननायक बन सकता है? पप्पू यादव से जननायक कहलवाकर आप खुद को सम्मानित मानते हैं या शर्मिंदा?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...