हाजीपुर, मई 6 -- महनार। संवाद सूत्र महनार प्रखंड के पानापुर मक्कनपुर स्थित रामशरण राय महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को राजद सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अरुण राय एवं संचालन राजेश ठाकुर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि हम सबों को समाजिक न्याय का अधिकार कर्पूरी ठाकुर व लालू यादव ने दिया। पहले जाति पाति में भेदभाव होता था। आज छोटा और बड़ा का भेदभाव लालू, तेजस्वी ने समाप्त कर हर जाति को एक साथ बैठने का अधिकार दिया है। विधायक मो. यूसुफ सलाउद्दीन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मंदिर और मस्जिद में उलझे हैं। जबकि राजद जाति-जाति में भेद नहीं करते हुए आप सबों के मान सम्मान के लिए और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है। इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव संजय राय ने कहा कि ल...