मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कर्पूरीग्राम स्टेशन को पैसेंजर टर्मिनल में तब्दील करने के प्रस्ताव पर अमल शुरू हो गया है। आगामी 30 मई को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मुजफ्फरपुर और फिर कर्पूरीग्राम स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। वे पूमरे के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन आरयूबी की प्रगति भी देखेंगे। इसको लेकर मंगलवार को सोनपुर मंडल की अधिकारियों की टीम ने कर्पूरीग्राम में तैयारी कर जायजा लिया। राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी मौजूद थे। रेलमंत्री के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और पूमरे के जीएम छत्रसाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। मुजफ्फरपुर जंक्शन का अमृत भारत योजना के तहत विश्वस्तरीय निर्माण जारी है। रेलमंत्री इसकी भी समीक्षा कर सकते हैं। बीते साल रेलमंत्री को भेजा गया था प्रस्ताव : बीते साल 2024 अगस्त में राज्यसभा सांसद सह केंद्र...