मुजफ्फरपुर, मई 29 -- कर्पूरीग्राम स्टेशन के प्रतीक्षालय में गंदगी देख भड़के डीआरएम, लगायी फटकार मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम की तैयारी सोनपुर मंडल ने शुरू कर दी है। इस क्रम में डीआरएम विवेक भूषण ने बुधवार को अधिकारियों के साथ स्टेशन के हर सेक्शन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, शौचालय, सर्कुलेटिंग, मुसाफिरखाना, पार्किंग, रेलवे ट्रैक, स्टेशन मास्टर कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतीक्षालय में गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार लगायी। अविलंब साफ सफाई कराने के साथ फोटो युक्त रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले मंगलवार को वरीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने तैयारी की समीक्षा की थी। उनके साथ राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी थे। बता...