श्रावस्ती, अक्टूबर 1 -- कटरा, संवाददाता। कर्नाटक से बौद्ध धर्मावलंबियों का एक जत्था सोमवार को श्रावस्ती भ्रमण एवं पूजा-अर्चना करने पहुंचा था। यह दल श्रावस्ती स्थित कोरिया गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। सोमवार की शाम को दल के सभी सदस्य नियमानुसार पूजा-पाठ कर रहे थे। पूजा सम्पन्न होने के बाद देर रात अचानक दल के एक सदस्य की तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर उनके ग्रुप लीडर रमेश ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को फोन कर सहायता मांगी। आनन-फानन में बीमार श्रद्धालु को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रुप लीडर रमेश ने बताया कि मृतक का नाम जे मुनि वेंकटप्पा (57) पुत्र जनकप्पा निवासी हेडागिनाबेले मदीवाला कोलार मालूर कर्नाटक है। इस ग्रुप में कुल 44 सदस्य शामिल थे, जो मंगलवार को वापस कर्नाटक के लिए रवाना हो गए। वहीं प...