नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- कर्नाटक मंत्रिमंडल 2019 में एक पथराव की घटना समेत करीब 60 दर्ज मामले वापस लेगी। ईडी द्वारा डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके समर्थकों द्वारा पथराव किया गया था। कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल ने बताया कि मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 60 मामलों को वापस लेने का फैसला किया है, जो किसानों, छात्रों और कन्नड़ कार्यकर्ताओं सहित अन्य से जुड़े हैं। बहरहाल, मंत्री ने मामलों की विस्तृत जानकारी नहीं दी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट ने जिन मामलों को वापस लेने का फैसला किया है, उनमें 2019 चित्तपुर पथराव मामला और डी. के. शिवकुमार के कथित समर्थकों के खिलाफ दर्ज मामले शामिल हैं। यह मामला 2019 में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद कनकपुरा में बसों और सरकारी ...