फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। होडल से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर रविवार रात किसी ने बड़ा पत्थर रख दिया। इससे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर जा रही कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन टकरा गया। लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन की रफ्तार पर काबू पाया और बड़े हादसे को टाला। जीआरपी फरीदाबाद थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हजरत निजामुद्दीन से चलकर यशवतंपुर कर्नाटक जाने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार की रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई थी। इस ट्रेन का पहला ठहराव मध्य प्रदेश के ग्वालियर में है। बताया जा रहा कि कि रात करीब नौ बजे ये ट्रेन शोलाका स्टेशन से आगे अप मेन लाइन पर मथुरा की ओर जा रही थी। तभी होडल में अचानक इंजन का पहिया एक बड़े पत्थर से जा टकरा गया और ट्र...