नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद पर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को एक टेक्स्ट मैसेज लिखा है। दरअसल, डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी को सप्ताह भर पहले टेक्स्ट मैसेज भेजकर उनसे मिलने का वक्त मांगा था। अब एक हफ्ते बाद राहुल गांधी ने उस मैसेज का जवाब दिया है।राहुल ने यह जवाब तब भेजा है, जब पार्टी आलाकमान के स्तर पर यह चर्चा हो रही है कि एक दिसंबर तक कर्नाटक का मुद्दा सुलझा लिया जाए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार इस सियासी घटनाक्रम के बारे में राहुल गांधी से बात करने की कोशिश कर रहे थे। बहरहाल, अब गांधी ने WhatsApp पर एक छोटे टेक्स्ट के साथ जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, "कृपया इंतज़ार करें, मैं आपको कॉल करता हूँ।" बता दें ...