मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोवा और कर्नाटक जाने वालों की अतिरिक्त भीड़ के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन हुब्बल्लि (कर्नाटक)-मुजफ्फरपुर स्पेशल और वास्को द गामा (गोवा)-मुजफ्फरपुर स्पेशल का फेरा बढ़ा दिया है। मुजफ्फरपुर से ये ट्रेनें सोमवार को परिचालित होती हैं। फेरे बढ़ाने को लेकर गुरुवार को सीपीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। बताया है कि 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब 30 जून से 25 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी। 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल की परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से 03 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को चलाया जाएगा। इधर, 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि का विस्तार करते हुए इसे वास्को द गामा से 30 जून से 25 अगस्त तक प्रत्येक...