नई दिल्ली, जनवरी 7 -- कर्नाटक के हुबली में एक महिला कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के दौरान हुए हंगामे ने राजनीतिक रंग ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की और गिरफ्तारी के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए। वहीं, पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है कि महिला ने खुद अपने कपड़े उतारे और पुलिसकर्मियों पर हमला किया। हुबली के चालुक्य नगर में एक सर्वे को लेकर स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच विवाद शुरू हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि वहां गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित तीन अलग-अलग केस दर्ज किए। इसी सिलसिले में 5 जनवरी को पुलिस जब आरोपी महिला को हिरासत में लेने पहुंची, तो हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।भाजपा के गंभीर आरोप सोशल मीडिया...