नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- कर्नाटक की कांग्रेस सरकार का लगभग आधा कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा जोरों पर है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया द्वारा आयोजित किए गए डिनर के मौके पर इस मुद्दे पर बातचीत होने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि, सीएम सिद्दारमैया ने रात्रिभोज के समय मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा होने की अटकलों का खारिज कर दिया है। उन्होंनें कहा कि कि यह एक सामान्य डिनर कार्यक्रम है, इसका मंत्रिमंडल फेरबदल से कोई लेना-देना नहीं है। कर्नाटक के बागलकोट में मीडिया से बात करते हुए सीएम सिद्दारमैया ने जारी अटकलों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "मैं अक्सर रात्रिभोज बैठकों की मेजबानी करता हूं। पिछले कुछ समय से यह संभव नहीं हो पाया है, इसलिए अब मैं इसकी मेजबानी कर रहा हूं।"मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या यह डिनर ब...