बेंगलुरु, दिसम्बर 25 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर उनसे मुलाकात की है। इस मुलाकात ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को तुरंत हवा दे दी। बैठक के समय को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए। हालांकि शिवकुमार ने बातचीत के तुरंत बाद पत्रकारों से कहा है कि दोनों के बीच इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। उनके मुताबिक बातचीत पूरी तरह से केंद्र द्वारा मनरेगा के नाम को बदलने के कदम और शनिवार को होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पर केंद्रित थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा, "किसी अन्य मुद्दे को उठाने का कोई कारण नहीं था। ना ही मैंने ऐसा किया और न ही करूंगा। वर्तमान में ऐसा कुछ भी अस्तित्व...