नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी और उनकी पत्नी पर बेंगलुरु में हवाई अड्डे जाते समय हमला हुआ। विंग कमांडर को चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। उनकी पत्नी भी ऑफिसर हैं। घायल अधिकारी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। खून से लथपथ हालत में उन्होंने बताया, 'बाइक पर सवार एक शख्स मेरी कार के पीछे से आया और कन्नड़ में गाली-गलौज करने लगा।' इस दौरान विंग कमांडर बोस की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता ड्राइव कर रही थीं। दोनों बेंगलुरु के सीवी रमन नगर में डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे। यह भी पढ़ें- जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर कीजिए जब्त, पूर्व DGP की पत्नी ने भेजे थे संदेश यह भी पढ़ें- केस फाइल कीजिए, लेकिन इजाजत... निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई पर क्या बोला SC यह भी पढ़ें- कुछ मत बोलो; कार्यकर्ताओं से बोले राज ठाकरे, शिवसे...