नई दिल्ली, मई 27 -- भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में अपने 2 विधायकों एस टी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में मंगलवार को यह ऐक्शन हुआ। पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी आलाकमान ने लंबे विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया। सोमशेखर और हेब्बार क्रमशः यशवंतपुर और येल्लापुर विधानसभा क्षेत्रों से विधायक हैं। दोनों विधायक पहले कांग्रेस से जुड़े थे। यह भी पढ़ें- सावरकर के नाम का दुरुपयोग रोकें मीलॉर्ड, SC में याचिका; CJI गवई ने सुना दिया यह भी पढ़ें- प्रेम चोपड़ा की तरह डायलॉग मार रहे PM मोदी, सवालों के जवाब कब मिलेंगे: कांग्रेस साल 2019 में ये उन 18 कांग्रेस और जद(एस) विधायकों में शामिल थे, जिनके विद्रोह ने एच डी कुम...